बुलंदशहर : में दिनांक 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को नगर के एक होटल में वैश्य समाज सेवा समिति संस्थान( रजि०) बुलन्दशहर का युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में सर्वप्रथम कुलदेवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के चित्र के सामने आई एम ए के अध्यक्ष डॉ एस के गोयल व गाजियाबाद के समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल के द्वारा दीप प्रचलित किया किया गया। सम्मेलन में करीब 1000 पंजीकरण हुए जिसमें प्रदेश जिले व अन्य राज्यों के युवक युवती ने शिरकत की।

मंच पर लगभग 300 युवकों ने अपना परिचय दिया व 102 युवती ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। मंच पर आकर जिन युवती ने अपना परिचय दिया उनको समिति द्वारा एक उपहार व सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी युवक युवती को एक परिचय स्मारिका व अन्य उपहार भी दिए गए।

समिति के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के द्वारा 5 जोड़ों की आपसी सहमति बन गई है। लगभग 15 जोड़े की सहमति बनने के अवसर हैं क्योंकि उन लोगों की आपसी वार्ता जारी है मंच संचालन समिति के महासचिव विजय अग्रवाल द्वारा किया गया ।

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गोयल परिचय सम्मेलन में समिति के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया । सम्मेलन की अध्यक्षता अर्पित अग्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल द्वारा करी गई। समिति के पंजीकरण संयोजक के०के०सिंघल ने आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन सायं 6:30 बजे तक चला।

सम्मेलन में विजय गर्ग बृजेश गर्ग नरेंद्र अग्रवाल दिनेश गोयल मनोज गोयल ज्योति गोयल बृजलाता मंजू गोयल साधना अग्रवाल उमा सिंघल पूजा तायल रीना अग्रवाल नीरू गर्गआदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love