जहांगीराबाद : आज दिनांक 23,12,2024कोचौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक होशियार सिंह जी ने अपने आवास पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। मीटिंग की अध्यक्षता हसीन सैफी नगर अध्यक्ष व संचालन हाजी खालिद सिद्दीकी जिला महासचिव अल्पसंख्यक सभा ने किया। इस मौके पर चौधरी होशियार सिंह कह उन्होंने चौधरी जी के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को जागरूक किया।

चौधरी चरण सिंह जी भारतीय राजनीति के महानायक और किसानों के मसीहा थे। उनका पूरा जीवन समाज के कमजोर और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने अपनी नीतियों और विचारधारा से देश में कृषि और ग्रामीण विकास को नई दिशा दे और चौधरी जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया और युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।

मीटिंग मौजूद मास्टर रविंदर यादव, अजय अहेरिया, मुन्नन अंसारी सभासद, कृष्ण मुरारी, आबिद मलिक, शाकिर सिद्दीकी,हबीब सैफी, वसीम सैफी,साकिर मेवाती,डा राज सिंह,इशरत सैफी, इन्तजार पठान कांग्रेस नगर अध्यक्ष, शाहिद सिद्दीकी, हबीबुर रहमान, दिलशाद सैफी,फकरू सैफी, अंकुर गोयल, देवेन्द्र शर्मा,समीउदीन सैफी, चिराग अली, नदीम सिद्दीकी, लाला चौधरी, अशोक पहलवान, कैलाश वाल्मीकि, शहजाद मलिक, वकील साहब, रोहित बांसलिया, कमलेश कुमारी, जब्बार सैफी, ताहिर सैफी आदि लोग मौजूद रहे

Spread the love