बुलंदशहर : में आज डीएम रोड स्थित नर्मदेश्वर मदिर पार्क में कार्षणीय संत श्री सुमेधानंद जी महाराज द्वारा श्री मदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया।कथा से श्री भागवत जी की कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसके सैकडो लोगो में भाव लिया।महिलाओं में पीले वस्त्र पहन कर और कलश रख कर कथा स्थल तक यात्रा निकाली,झूमते गाते भक्तों ने अद्भुद्ध छटा बिखर रही थी ।कथा के प्रथम दिन सुमेधानंद जी ने भागवत कथा का महत्व समझाते हुए कहा कि कलियुग में केवल भक्ति मार्ग ही मोक्ष दिला सकता है ,जिसमे भागवत कथा श्रवण से मुक्ति मार्ग प्रशस्त होता है।उन्होंने कहा सच्चिदानंद भगवान के स्वरूपों का वर्णन कथा में किया गया है उनके विभिन्न स्वरूपों को आगे के दिनों में विस्तार से चर्चा करेंगे।मानव का जन्म सेवा के लिए है इसलिए व्यक्ति को जीवन भर कर्तव्यपारायण रहते धर्म के मार्ग पर अडिग रहना चाहिए।सत्य के मार्ग पर चल कर ही सदगुरु और ईश्वर की प्राप्ति होती है ।आज की व्यवस्थाओं में सुनील माहेश्वरी,राधेश्याम गुप्ता,विपुल एंग्लो,राजकुमार,विकास शर्मा आदि लोग शामिल थे

Spread the love