स्याना: (आशीष कुमार) : शुक्रवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर के निर्देशन में नगर के प्रमुख चौराहों मार्गों बाजार व मोहल्लों में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।
अधिशासी अधिकारी ने बताया लगातार मौसम में बदलाव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्याना नगर में सफाई के साथ साथ दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
नालियों तथा ऐसी जगहों पर जहां मच्छर हो सकते हैं, उन जगहों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। इसके अलावा पिछले दो दिनों से शहर में फागिग मशीन भी चलाई जा रही है। जिससे मच्छरों पर काबू पाया जा सके।

बताया कि शहर के प्रत्येक मोहल्ले में अभियान चलाकर दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा दो फागिग मशीन चलाई गई हैं, जो शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर के फागिग करेंगी।
उन्होने नगर निवासियों से अपील की कि कहीं भी पानी एक साथ जमा न होने दें। सफाई कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बराबर नालियां साफ करें, जिससे मच्छर न पैदा हो। साथही बताया कि आठ लोगों की चार टीमें बनाई गई हैं।
यह चारों टीमें अलग-अलग दिन के हिसाब से सुबह और शाम वार्डों में जाकर छिड़काव कर रही हैं, जिससे मच्छर जनित रोग न हो। और कोई बिमारी ना हो।
