प्रतिज्ञा पदयात्रा के अंतिम दिन अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव बालका नौबतपुर बिरौली किशनपुर शिवाली रसीदपुर आदि गांवौ मे “भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ”के तहत महंगाई के खिलाफ प्रतिज्ञा पदयात्रा की बालका में नुक्कड़ सभा के दौरान बोलते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यौपाल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है बहन बेटियों की इज्जत खतरे में है महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं और भाजपा के नेता खुद इन अपराधों में शामिल हैं दूसरी तरफ किसान भाजपा सरकार में कोई तरीका से बर्बादी की कगार पर है किसान को बुवाई के टाइम डीएपी नहीं मिलती ना वक्त पर यूरिया मिलता है और किसान की लागत दोगुनी हो चुकी है और फसल की कीमत सही मिलती नहीं प्रदेश में युवा रोजगार के लिए भटक रहा है प्रदेश की तस्वीर इतनी बिगड़ चुकी है कि आज उत्तर प्रदेश बर्बाद प्रदेश बन चुका है और इसकी खुशहाली के लिए भाजपा को हटाकर कांग्रेस को लाना जरूरी है उत्तर प्रदेश की तस्वीर को सिर्फ प्रियंका गांधी जी ही बदल सकती हैं क्योंकि जिस तरीका से महंगाई आसमान छू रही है और जिस तरीका से किसान मजदूर युवा परेशान हैं उस सब को देखते ही प्रियंका गांधी जी ने जनहित में 9 प्रतिज्ञाएं जारी की हैं जिससे किसान मजदूर बेरोजगार और बेटियों को सम्मान मिलेगा और इस प्रदेश की तस्वीर बदलेगी इसलिए सभी लोग प्रियंका गांधी जी के हाथ मजबूत करने के लिए कांग्रेस को वोट और सपोर्ट देने की मेहरबानी करें प्रियंका गांधी के मुख्यमंत्री बनने पर किसान का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ होगा बेटियों को स्कूटी एंड्रॉयड फोन में लेंगे और बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष 20 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार मिलेगा इस मौके पर समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश शास्त्री महासचिव आस मोहम्मद एवं युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आरिफ कुरैशी ने कहा उत्तर प्रदेश में सिर्फ धर्म की राजनीति होती है नफरत की राजनीति होती है कभी गाय के नाम पर कभी राम के नाम पर लोगों को लड़ा कर भाईचारे को खत्म करने का काम भाजपा कर रही है प्रदेश में अगर भाईचारा कायम रखना है तो कांग्रेस को लाना होगा आज पदयात्रा का अंतिम दिन था महंगाई के खिलाफ भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ नारे के साथ लगभग 80 किलोमीटर की पदयात्रा लगभग 75 ग्राम सभा में होकर गुजरी कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यौपाल सिंह के साथ महेश शास्त्री आस मोहम्मद कुरेशी आरिफ कुरेशी चांद का प्रधान जी रईसखा वीरेंद्र मास्टर सलीम सतीश ठाकुर निजाम रिफा कत शेरू फकरू आदि लोग रहे