बुलंदशहर : में आज दिनाँक 03/02/2025को छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका वर्ग (द्वितीय परिसर ) विद्यालय में वसंत पंचमी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जिसमें विद्यालय में यज्ञ का आयोजन किया गया ।प्रबंधक महोदय श्रीमान मेघराज ,उपप्रबंधक श्रीमान मुकेश अग्रवाल, सदस्य श्रीमान बृजकिशोर जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमान गजेंद्र पाल जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके यज्ञ का आरंभ किया एवं आचार्या कु पूनम ने विधि विधान से हवन किया गया । जिसमें यजमान के रूप में अभिभावक श्रीमान अनिल जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा जी रहे । श्री मुकेश अग्रवाल जी ने वसंत पंचमी के महत्व एवं वीर हकीकत राय बलिदान दिवस के विषय में छात्राओं का मार्गदर्शन किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान मेघराज सिंह जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं सभी छात्राओं को बसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।जिसमें अन्य अतिथि श्रीमती रिंकी जी एवं श्रीमती रजनी जी एवं समस्त स्टाफ एवं विद्यालय की सभी बहिनें उपस्थित रहीं।