बुलंदशहर : मंगलवार को समाजवादी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव के बड़े भाई माताजी हज यात्रा के लिए हुए रवाना सपा नेताओं सहित ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के गांव जरगवां निवासी, सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव चमन मलिक के बड़े भाई शौकत मलिक उर्फ पप्पू व माताजी रहीसन मलिक मक्का मदीना हज यात्रा को जाने से पहले परिजन तथा सपा नेता व ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और मंगलमय यात्रा के लिए अल्लाह ताला से दुआ की गई,
स्वागत करने वाले सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ताहिर अली सैफी , हाजी अली सिद्दीकी जिला महामंत्री,फिरोज सैफी, जिला उपाध्यक्ष वसीम सैफी मीडिया प्रभारी राशिद गाजी चमन मलिक शकील अहमद , सत्यवीर सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर जे पी गौतम वीरपालसिंह यादव प्रधान गुड्डू खां मुकीम खां इलियास असलम अल्लाह नूर अब्दुल आरिफ आसमोहम्मद फौजी, डॉ फारूक अली आदि लोग उपस्थित रहे।