बुलंदशहर (गुल टाइम्स): भाजपा नेता डॉ दिग्विजय सिरोही ने बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव साधारणपुर, अहमदानगर, ताजपुर, बनबोई, अट्टा, गंगावली सहित अनेकों गांव में जनसंपर्क कर सभी को आने वाली 25 नवंबर को जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के भूमि पूजन के कार्यक्रम में अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान साथ में मंडल अध्यक्ष डंबर सिंह,चैयरमेन नरेंद्र सिंह,जगपाल सिंह,मौनू तेवतिया, सतीश तेवतिया,महेंद्र सिंह, राकेश सिरोही,हिमांशु तोमर,मुकुल सिरोही,महाराज सिंह,नरेश प्रजापति,गुड्डू सिरोही, धर्मेंद्र खारी,दीपांशु नागर सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।