बुलंदशहर : आज मधुबन संस्था द्वारा जिलामहामंत्री महिलामोर्चा एवं मधुबन संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल के आवास पर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल का स्वागत समारोह किया गया। श्री मति प्रियंका अग्रवाल ने दीप्ति मित्तल को अपनी पूरी टीम के साथ उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में मातृ शक्ति के रूप में हमेशा उनके साथ होने का आश्वासन दिया और कहा कि आप नगर का विकास कीजिए मधुबन परिवार आपके साथ रहेगा। श्रीमति दीप्ति मित्तल ने उपस्थित सभी बड़े एवं छोटो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी के विश्वास पर खरी उतरूंगी, यही मेरा सर्व प्रथम प्रयास रहेगा। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से सुभाष चंद्र अग्रवाल,शिवचरण बंसल, प्रीति चौधरी, रुचि बंसल, इंद्रमणि शर्मा,मंजू कंसल, ममता शर्मा,नीरा शर्मा, सुरभी शर्मा, गुनी उपाध्याय,संतोष गोयल, दिशा शर्मा वर्तिका अग्रवाल, कशिश अग्रवाल एवं सभी मधुबन परिवार के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। संचालन एडवोकेट प्रीति चौधरी ने किया।