अपना शहर

जिला कार्यसमिति बैठक एवं आगामी महा संपर्क अभियान

बुलंदशहर : आज दिनांक 19 मई 2023 को भारतीय जनता पार्टी जनपद बुलंदशहर की जिला कार्यसमिति बैठक एवं महासंपर्क अभियान की बैठक चुनमुन होटल पर आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी बसंत त्यागी रहे।

जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 9 वर्ष की सरकार की उपलब्धियों को लेकर आगामी 1 माह तक महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित होनी निश्चित हुए हैं

जैसे विशाल जनसभा, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, सोशल वॉलिंटियर सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ के अवलोकन एवं प्रेस वार्ता संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन इत्यादि। 21 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा संपर्क से समर्थन के अंतर्गत घर-घर संपर्क किया जाएगा एवं संपर्क कर समर्थन मांगा जाएगा।

जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल सिसोदिया ने जिला कार्यसमिति बैठक एवं आगामी महासंपर्क अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करके प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। जिस प्रकार जिला कार्यसमिति आज हुई है इसी प्रकार 22 23 24 मई को मंडलों पर कार्यसमिति बैठक होनी है। भारतीय जनता पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाना है किसी ना किसी प्रकार से प्रत्येक व्यक्ति ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया है। 21 जून को योग दिवस, सभी 473 शक्ति केंद्रों पर मनाया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने की एवं संचालन जिला महामंत्री संजय गुर्जर ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक प्रदीप चौधरी, मीनाक्षी सिंह, लक्ष्मी राज सिंह, सीपी सिंह, देवेंद्र लोधी, पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम, अनीता लोधी, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संतोष वाल्मीकि, संजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, नागेंद्र प्रधान, शरद त्रिवेदी, शशि शर्मा, पूजा गुप्ता, आदेश चौधरी, आनंद चौधरी, किशोर लोधी, नवनिर्वाचित चेयरमैन दीप्ति मित्तल, शैलेश तेवतिया, डॉ प्रदीप दीक्षित, किशनपाल लोधी, अंजना सिंह, राजबाला सैनी, सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, नवनिर्वाचित नगर पालिका चेयरमैन, मोर्चों के अध्यक्ष, जिला कार्यसमिति सदस्य, महासंपर्क अभियान के सदस्य, शक्ति केंद्र संयोजक एवं ब्लाक प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *