जहांगीराबाद : नगर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने क्षेत्र की दो अलग-अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के समीप खड़े गेहूं निकालने की कटर मशीन को उडा लिया तो वही दूसरी तरफ पुलिस चौकी के समीप एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों की माल पर हाथ साफ कर दिया। बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव अंधियार निवासी प्रेमचंद के साथ भी चोरी की वारदात घटित हुई थी।
पीड़ित ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 25 जनवरी की रात्रि उनकी गेहूं निकालने वाली मशीन घर के बराबर में खड़ी थी जिसको पांच अज्ञात चोर अपने साथ ले उड़े मशीन चोरी की पूरी घटना मेरी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मशीन चोरी की सूचना मैंने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।एसएसपी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं ग्यारह मील चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर प्रिंस स्टेबलाइजर के नाम से सतपाल सिंह की दुकान पर बीती 11 मई को चोरों ने दुकान को निशाना बनाकर दुकान में रखे हजारों के माल पर अपना हाथ साफ कर ग्यारह मील पुलिस को चुनौती दी। 11 मिल चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर हुई चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वाह री पुलिस तेरे खेल निराले एक की 5 माह में तो दूसरे की 6 दिन में रिपोर्ट दर्ज घटना के 24 घंटे में रिपोर्ट दर्ज करने का प्रावधान है लेकिन स्थानीय पुलिस की अलग ही कानून व्यवस्था है। क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जहमत तक नहीं उठाई। अंधियार निवासी पीड़ित की रिपोर्ट पांच माह पश्चात् एसएसपी के आदेश पर और दूसरी 6 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।