अपना शहर

शिविर में 32 महिलाओं ने स्वेच्छा से अपनायी नसबंदी

नसबंदी कराने वाली महिलाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी

बुलंदशहर : 18 मई 2023। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी में मंगलवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र की 32 महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी अपनायी। नसबंदी के लिए 36 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था। सभी महिलाओं को नसबंदी के बाद एम्बुलेंस से घर पहुंचाया गया। नसबंदी कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया- छोटा परिवार सुख का आधार की अवधारणा पर जनपद की सीएचसी लखावटी में शिविर लगाकर महिला नसबंदी की गई। उन्होंने कहा – खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी है। यदि आप चाहते हैं बच्चे का उज्ज्वल भविष्य हो और वह पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करे। यह तभी संभव हो सकता है, जब हम उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। स्थायी परिवार नियोजन के लिए नसबंदी बेहद जरूरी है।

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डा. सुनील कुमार ने कहा- जिला अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध हैं। एएनएम और आशा कार्यकर्ता दंपति को परिवार नियोजन के प्रति लगातार जागरूक करती रहती हैं। विभाग के पास स्थाई विधि के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई साधन भी उपलब्ध हैं l इसलिए अपनी मनमर्जी के साधन चुनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

लखावटी सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया- स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में 32 महिलाओं की नसबंदी हुई है। परिवार नियोजन के प्रति लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *