जहांगीराबाद : नगर पालिका के नवनिर्वाचित भाजपा चेयरमैन किशनपाल लोधी का नगर के मोहल्ला पाठक बस्ती में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष इलियास मलिक के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने किया जोरदार स्वागत। स्वागत से गदगद चेयरमैन किशनपाल लोधी ने कहा की नगर में विकास कार्य किए जाएंगे किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा सब का मान सम्मान किया जाएगा हर वार्ड में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे, शपथ के बाद विकास कार्यों पर रणनीति तैयार की जाएगी ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित सभासद मोहम्मद सुल्तान अंसारी ,अनीश मलिक, मुन्नन अंसारी, रोबिन चौधरी व नीतू सिंह आदि का भी माल डाल कर स्वागत किया गया । सभी सभासदों ने भी नगर के विकास कार्यो के लिए चेयरमैन का सहयोग करने का भरोषा दिया है। इस मौके पर मुकेश भरद्वाज,साबिर पहलवान,गुलजार मलिक,अब्बास अंसारी,नोशाद मलिक, अखलाक चौधरी,चन्द्र वाष्ण्रेय, केपी सैनी,संतोष लोधी,शाकिर अब्बासी,जुबेर अली,साबिर मलिक,डॉ आसिफ सैफी ,सद्दाम मलिक समेत आदि मौजूद रहे।