अपना शहर

स्कूल में लगा वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर कक्षा सात की छात्रा तनु ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद बुलंदशहर : करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के प्रयासों से उनके पैत्रक गांव मूढ़ी बकापुर के प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु एक वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर लगवाया गया है। खास बात यह रही कि इस वाटर प्यूरीफायर व कूलर का शुभारंभ किसी नेता अथवा उच्चाधिकारी के हाथों नहीं बल्कि उसी विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा तनु के हाथों फीता कटवा कर कराया गया।

चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में दो सरकारी नल लगे हुए थे लेकिन उनका पानी पीने योग्य नहीं रह गया था जिसके चलते बच्चों व शिक्षकों को पेयजल की भारी किल्लत उठानी पड़ रही थी।टेक्निको एग्री साइंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजर विवेक मंडार ने कंपनी के सी एस आर फंड से स्कूल में वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर का प्रबंध कराया है।

स्कूल प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने विवेक मंडार एवं चौधरी प्रवीण भारतीय का आभार जताया है। इस अवसर पर मनजीत सिंह विपिन कुमार सचिन सुरेन्द्र देवेन्द्र,अलका त्यागी, अंशु शर्मा रोहित कुमार अशोक कुमार सोनू जाटव, मंजू सिंह, देशवती नवीन नीरज प्रदीप प्रवीण ममता आदि मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

One Reply to “स्कूल में लगा वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर कक्षा सात की छात्रा तनु ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *