बुलंदशहर : आज उद्योग व्यापार मंडल नरेंद्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला अध्यक्ष विशाल अरोरा के साथ जोईंट कोम्मिशनर विवेक सिंह से मुलाक़ात की। जिसमें 16 मई से शुरू होने वाले सर्वे अभियान के विषय में जानकारी ली।जिसमें अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये एक देश व्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य बोगस फ़र्म द्वारा की जा रही फ़ेक बिलिंग रोकना है। कुछ व्यापारी अंतर्राज्यीय व्यापार कर माल ख़रीद लेते हैं,
जिसका भुगतान चेक या बैंक के माध्यम से किया गया, जिसका e-way bill भी है , परंतु विक्रेता फ़र्म बोगस है उसके द्वारा जीएसटी जमा नही की गयी तो आपको (क्रेता)उसका लाभ नही मिलेगा। पिछले कुछ समय में बहुत सी फ़र्मों के सामने ये परेशनियाँ आ भी चुकी हैं जिस वजह से ये एक देश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
सेंट्रल व राज्य दोनो का समावेश करते हुए आकंडो के अनालिसिस करके उन बोगस फ़र्म को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही किया जाना इस अभियान का उद्देश है।इसके साथ-साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूछे जाने पर कि हमारे व्यापारी को क्या सावधानी रखनी है विभाग द्वारा बताया गया कि फ़र्म का बोर्ड लगा हो, उस पर जीएसटी नम्बर लिखा हो, क्रय व विक्रय के बिल आदि फ़र्म पर मौजूद हो ।
राजीव गुप्ता, अजय अग्रवाल, अजय बंसल, नितिन जालान, पीताम्बर शर्मा व विधिक सलाहकार advocate सुधीर भारद्वाज आदि इस मीटिंग में उपस्थित रहे।