बुलंदशहर : बुधवार को नगर के एक होटल में लोधी समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओ ने भाजपा पर समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला लोधी बाहुल्य होने के बावजूद भी निकाय चुनाव में समाज की अनदेखी की गयी। उन्होने लोधी बाहुल्य जनपद में भाजपा का जिलाध्यक्ष लोधी समाज के व्यक्ति को बनाने की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष समेत शीर्ष नेतृत्व को ज्ञापन भेजा है।
शहर के मौहल्ला टांडा स्थित एक होटल में उर्मिला राजपूत की अध्यक्षता और हरवीर सिंह लोधी एडवोकेट के संचालन में लोधी समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजपाल लोधी ने कहा कि बुलंदशहर लोधी बाहल्य जिला है और समाज के करीब 5 लाख मतदाता है। लोधी समाज का शत प्रतिशत वोट हर चुनाव में भाजपा के पक्ष में पडता है। इसके बावजूद भी भाजपा समाज की अनदेखी कर रही है। हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भी समाज की पूरी तरह से अनदेखी की गयी। इन्द्रमोहन लोधी ने कहा कि भाजपा के जिला संगठन, क्षेत्रीय संगठन, प्रदेश संगठन, निगम, बोर्ड, आयोग आदि में समाज की भागीदारी शून्य है जिससे लोधी समाज अपने को ठगा एवं उपेक्षित महसूस कर रहा है।
शंभूसिंह लोधी ने कहा कि समाज का शिक्षित होने के साथ एक जुट होने की आवश्यकता है।तभी समाज का हक मिल सकेगा। अन्य वक्ताओ ने भी बुलंदशहर में भाजपा का जिलाध्यक्ष लोधी समाज से होने तथा जिला से लेकर प्रदेश तक के संगठन में समाज की भागेदारी की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ज्ञापन भेजा है। इस मौके पर सभासद लक्ष्मण लोधी,लोकेश लोधी,पवन लोधी,प्रमोद लोधी,जसवंत लोधी,सचिन राजपूत,निराला लोधी समेत कईजिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों के साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।