हत्यारा एक बेटा पुलिस के चंगुल में बाकी दो फरार
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : अगौता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकबरपुर रेैना में एक हृदय विदारक घटना में कलयुगी दो बेटों ने मामूली बात पर अपने एक साले के साथ मिलकर जन्मदाता पिता को लाठी डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने एक हत्यारे को बंदी बना लिया शेष नामजद दो अभियुक्तों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सतीश जाट उम्र लगभग पचास वर्ष पुत्र छज्जू सिंह निवासी अकबर पुर रेैना गुरुवार की शाम गन्ना डालने गांव के समीप एक क्रैसर पर ट्रैक्टर बुग्गी से गन्ना डालने गया था। उसके दो पुत्र राहुल और पोरस वहां आ पहुंचे उनके साथ राहुल का साला ललित कुमार निवासी ग्राम पसौंडा (गाजियाबाद) भी था। तीनों ने सतीश से गन्ना क्रैसर पर ना डालकर चीनी मिल की पर्ची पर मिल पर डालने को कहा। सतीश ने क्रैसर पर ही गन्ना डालने की बात कहते हुए मिल जाने से इंकार कर दिया तो तीनों गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने सतीश की लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी और मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पड़े सतीश को अस्पताल ले गई। चिकित्सक ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने मोर्चरी भेजा। मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई श्री पाल ने दर्ज कराई जिसमें तीनों राहुल,पोरस, और ललित को नामजद किया गया।
थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने एस आई हवलदार सिंह को साथ लेकर तत्काल दविश देकर एक अभियुक्त राहुल को जमालपुर मोड़ से बंदी बना लिया। अभियुक्त वाहन की प्रतीक्षा में वहां खड़ा हुआ था लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर पहुंचकर धर दबोचा। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शेष दोनों अभियुक्तों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है शीध्र ही इनको भी बंदी बनाकर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।
