बुलंदशहर : नगर निकाय चुनाव होने के बाद अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शपथ के लिए शासन से आदेश का इंतजार है। बताते है कि शासन स्तर पर कब सभी निकायों में चुने गए चेयरमैन और सभासदों को शपथ दिलाई जाए इसके लिए तैयारियां चल रही है और संभावना है उत्तर प्रदेश में सभी जगह एक या दो दिन में ही समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई जाएगी।
बताते है कि बुलंदशहर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल को शपथ ग्रहण हेतु निकुंज हाल में कार्यक्रम कराया जा सकता है क्योंकि गरमी का मौसम है और एसे में खुले स्थान पर समर्थकों को गरमी का ध्यान रखते हुए निकुंज हाल में हो ऐसी संभावना जताई जा रही है।