बुलंदशहर : आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास क्षेत्र अगौता के जौलीगढ़ गांव में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय जौलीगढ़ में आयोजित इस शिक्षक संकुल बैठक में बोलते हुए ए आर पी श्री पवन शर्मा ने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए व मूलभूत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षकों से परिश्रम से शिक्षण कार्य करने के लिए कहा, जिससे बच्चे आने वाले समय में समझ कर शिक्षा को प्राप्त कर सकें।
श्री पवन शर्मा ने कहा कि निपुण भारत मिशन अभियान से छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता में अत्यंत सुधार हो रहा है ।छात्रों के मस्तिष्क के विकास के लिए प्रारंभिक साक्षरता विकास की बहुत महत्व पूर्ण भूमिका है। शिक्षक संकुल बैठक का शुभारंभ श्रीमती रजनी व श्रीमती आंचल शर्मा द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षक प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने बनाए गए t.l.m., शिक्षण योजना, नवाचार आदि का प्रदर्शन किया गया व अपने-अपने नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती इमराना जाहिद ने की। बैठक का संचालन श्री मुकेश कुमार ने किया। बैठक का आयोजन शिक्षक संकुल श्रीमती आंचल शर्मा ने किया।