बुलन्दशहर : कांग्रेस ने निकाय चुनाव में जीते पहासू चेयरमैन और विभिन्न नगरों के सभासदों का मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पर स्वागत अभिनंदन किया। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने पर हर्ष व्यक्त किया । कांग्रेसियों ने एकजुट होकर 2024 में केंद्र में सरकार बनाने की तैयारी में जुटने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष राकेश भाटी और प्रभारी प्रदेश सचिव डॉक्टर शुएब, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस से पहासू के नवनिर्वाचित चेयरमैन पति अजमल छोटे, विभिन्न नगरों से सभासद जीतकर आये वैशाली खटीक, शबाना अशरफ अंसारी, लल्लो नवाब खान, नूर मोहम्मद, सलाहुद्दीन, शाहरुख चौहान, रूही खान, चमन हामिद, विशाल कलुआ का फूल मालाओं से अभिनंदन किया ।
जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगो का नजरिया बदला है । सपा- बसपा का सूपड़ा साफ करके लोगों ने बता दिया है कि कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प है । उन्होंने कहा कि 2024 के लिए सभी को एकजुट होकर तैयारी में जुटना होगा ।
पूर्व विधायक प्रत्याशी, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने भाजपा की नफरत की दुकान बंद करके मोहब्बत का पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस का बढ़ता जनाधार बदलाव का संकेत है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज, दलित, किसान और मजदूर कांग्रेस के लिए लामबंद हो रहे हैं
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, प्रदेश सचिव डॉक्टर शुएब, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, टुककीमल खटीक, डॉ शुजात अली, मुनीर अकबर, महिला जिलाध्यक्ष प्रज्ञा गौड़, शकील अहमद, राहुल गोविल, रहमत अली, तेजपाल पंडा, ऋषि गौतम, आदेश मुदगल, निजाम मलिक, डॉ शखावत, सगीर अहमद, ज्ञानेंद्र राघव, मनीष चतुर्वेदी, इसराइल गहलोत, कुलदीप पचौरी, शाहिद नकवी आदि मौजूद रहे ।