अपना शहर

अन्तर्जनपदीय वालीवॉल प्रतियोगिता व 71वीं वालीवॉल क्लस्टर प्रतियोगिता की विजेता बुलन्दशहर टीम/खिलाडियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना एवं प्रशंसा करते हुए प्रदत्त गोल्ड मेडल, शील्ड प्रदान कर किया गया सम्मानित ।

बुलंदशहर : आज अन्तर्जनपदीय वालीवॉल प्रतियोगिता दिनांक 10.04.2023 से 12.04.2023 तक जनपद गाजियाबाद पुलिस लाइन में आयोजित हुई थी जिसमें मेरठ जोन के 08 जनपदो की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जनपद बुलंदशहर में नियुक्त है0का0 सतेन्द्र कुमार, है0का0 संजीव कुमार, है0का0 सुधीर गिरी, है0का0 मनोज शर्मा, है0का0 अरविन्द बालियान, का0 अर्जुन सिंह, का0 विकरान्त कौशिक, का0 जयदेव, का0 कुलदीप, का0 विश्वेन्द्र, का0 आशीष कुमार, का0 संतोष सिंद्धू सम्मिलित हुए थे। अन्तिम (फाइनल) मैच बुलन्दशहर व गाजियाबाद की टीम के मध्य हुआ जिसमें बुलन्दशहर की टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजयी बनी।

इसके उपरान्त 71वीं वालीवॉल क्लस्टर प्रतियोगिता दिनांक 03-05-2023 से 07-05-2023 तक 38वीं बटालियन पीएसी जनपद अलीगढ़ में आयोजित हुई थी। जिसमें जोन के सभी जनपदों से चयनित पुलिसकर्मियों की जोन स्तर पर एक टीम बनायी गयी थी। जनपद बुलंदशहर में नियुक्त है0का0 सतेन्द्र कुमार, है0का0 सुधीर गिरी, है0का0 मनोज शर्मा, का0 जयप्रकाश, का0 विकरान्त कौशिक, का0 जयदेव, का0 कुलदीप, का0 विश्वेन्द्र, का0 आशीष कुमार मेरठ जोन की टीम में सम्मिलित हुए थे।

अन्तिम (फाइनल) मैच मेरठ जोन व बरेली जोन की टीम के मध्य हुआ जिसमें मेरठ जोन की टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजयी बनी। जनपद बुलन्दशहर की टीम/खिलाडियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल, शील्ड जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है। आज दिनांक 15-05-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में वालीवॉल टीम(पुलिसकर्मीयों) की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड मेडल, शील्ड, कप एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री अजय कुमार श्रीवस्तव उपस्थित रहें।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *