बुलंदशहर : में हुए निकाय चुनाव में वार्ड न- 26 से भाजपा समर्तिथ प्रत्याशी सुनील शर्मा को पूरे बुलंदशहर में सबसे अधिक मतो से प्रचंड जीत प्राप्त करने के बाद में कृष्णा नगर स्तिथ बालाजी दरबार के महंत स्वामी परमदेव जी महाराज ने सभासद सुनील शर्मा को आवास पर पहुँच कर जीत की शुभकामनाओं के साथ में प्रभु श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्रदान किया। सभासद सुनील शर्मा ने बताया कि वार्ड में उपस्तिथ सभी सम्मानित देवतुल्य जनता की निःस्वार्थ भाव से दिन रात सेवा करना ही उनके जीवन का संकल्प है। वह सदैव ऐसे ही सरकार की नीतियों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक एक टक कार्यरत होकर पहुँचाने का कार्य करेंगे।