बुलंदशहर 14 मई भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ परिवार की मातृशक्तियों ने मदर्स डे कार्यक्रम में जमकर मस्ती करते हुए महिलाओं और बच्चों ने खूब नृत्य किए एवं बच्चों ने मदर्स डे पर ड्राइंग कम्प्टीशन में हिस्सा लेकर बहुत सुंदर चित्र बनाए । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल का स्वागत किया गया और सफलता के साथ कुशल संचालन कामना मित्तल ने किया।
भूड़ रोड स्थित होटल ब्लू मून में हुए मदर्स डे कार्यक्रम में महिलाओं ने माताओं के लिए जमकर नृत्य किया और बच्चों ने भी हिस्सा लेकर मां यशोदा कृष्ण के नाटिका व नृत्य किए गए। इस अवसर पर मातृशक्तियों की सासु मां को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों की ड्राइंग कम्प्टीशन में जजेज चित्रा मित्तल, सीमा गुप्ता, प्रीति अग्रवाल और रुचि अग्रवाल ने सोनाक्षी, नव्या, शिवि को विजेता घोषित किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल का महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया और उन्होंने मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मां के उपर बोलने के लिए बहुत कुछ है मां की बराबरी कोई नहीं कर सकता है मां का सम्मान सबसे उपर है।
इस अवसर पर सभी मातृशक्तियों को उपहार दिए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनी वाधवा, मेघा जालान, सुमन शर्मा, राधा सिंह, कामना मित्तल का विशेष रुप से सराहनीय सहयोग रहा ।
इस अवसर पर सीमा गुप्ता, रुचि अग्रवाल, रेशू चंद्रा, प्रीति अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, प्रीति गर्ग, मीनू राठौर, चित्रा मित्तल, सारिका आर्य, पिंकी चौधरी, चित्रा गोपाल मित्तल, सरिता नेगी , मेघा जालान, सुमन शर्मा, सोनी वाधवा, राधा सिंह, नेहा गुप्ता, निधि गर्ग आदि मातृशक्ति और बच्चे उपस्थित रहे।