मुरैना (गुल टाइम्स): आज कलेक्टर बी. कार्तिकेयन जिला मुरैना के निर्देश पर, एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के मार्गदर्शन मे आबकारी व्रत मुरैना तथा व्रत जोरा में लगातार सघन गश्त तथा दबिश की जा रही है
इसी कड़ी में आज मुरैना धौलपुर हाईवे पर स्थित होटल तथा ढाबों की सघन तलाशी की गई ! कार्यवाही के दौरान 21 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 ( 1) के तहत एक प्रकरण तथा एक प्रकरण धारा 36 वी का पंजीबद्ध किया गया!
मौके से एक व्यक्ति लालू यादव को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया! आबकारी विभाग मुरैना का लगातार सघन गश्त इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा!
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक व्रत मुरैना सुनील सैमर, आबकारी मुख्य आरक्षक राकेश कुशवाह, कमलेश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, आबकारी आरक्षक सौरभ मौर्य, महेश शर्मा, आसाराम शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।