औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम ईस्माइला के ग्रामीणों ने अत्यंत अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए अस्थाई गौशाला में रह रही गौ माताओं की सहायतार्थ पंद्रह बीधा का भूसा दान में दे दिया।
ग्राम प्रधान सुखराम सिंह, सहकारी समिति ईस्माइला के पूर्व चेयरमैन राजवीर सिंह रामवीर सिंह,सोनू आदि ने शुक्रवार को नंगलाकरन की अस्थाई गौशाला पहुंच कर ग्रामीणों की ओर से लगभग पैंतालीस हजार रुपए का भूसा दान में दिया।
नंगलाकरन के ग्राम प्रधान मुकेश गौतम ने इस मदद के लिए ग्राम ईस्माइला के ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।