बुलंदशहर : नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की 13 मई को होने वाली मतगणना को सकुशल, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने के लिए आज एनआईसी में मा0 राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद बुलन्दशहर के लिये नामित प्रेक्षक डॉ0 हीरा लाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की उपस्थिति में मा0 राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर से मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0प्रशांत कुमार, डीडीओ सुभाष नेमा, जिला विज्ञान अधिकारी एम0पी0 सिंह, एडीआईओ एनआईसी मयंक गोयल उपस्थित रहे।