औरंगाबाद बुलंदशहर : भाजपा के बागी एवं हाल ही में भाजपा से निष्कासित किए गए पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन के नये आयाम स्थापित कर दिखाये। अभूतपूर्व जुलूस निकाला और तमाम विपक्षियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दीं। कसबे के इतिहास में अभूतपूर्व जुलूस को देख लोग हैरत में पड़ गए और आंधी बताते नजर आ रहे थे।
जुलूस में महिलाओं की भी खासी भीड़ उमड़ी। जुलूस का आगाज कमल पैलेस से होकर समस्त कसबे में होता हुआ पुनः कमल पैलेस पहुंच कर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कैलाश चन्द्र अग्रवाल, नितिन सिंघल बलबीर शर्मा श्याम लाल लोधी, कविश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, राजकुमार लोधी, संजय वर्मा, महेश चंद्र, सतीश कुमार गौरव सिंघल, रोहित गुप्ता आदि हजारों लोग मौजूद रहे।
