शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव अजनारा में युवा समाजसेवी कुलदीप गुड्डू जिला अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भानू, ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला महामंत्री जितेन्द्र चाहर के आवास पर रश्मि चाहर विवाह मंडप के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें एक मुस्लिम कन्या पांच हिन्दू कन्या का विवाह कराया गया सारा दान दहेज देकर बेटियों की विदाई की गई पिछले वर्ष भी सात बेटियों की शादियां की गई थी।
कुलदीप गुड्डू, ने कहा कि हमेशा की भांति आगे भी गरीब बेटियों की शादियों के लिए हम लोग कार्य करते रहेंगे दिल की गहराइयों से उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया कार्यक्रम में भानु प्रताप सिंह, रविन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट कामरान खान चंदेरू मुकेश चौधरी डायरेक्टर धर्मेंद्र चौधरी मौसम गढ़ सोनू प्रधान नरेंद्र राव अनूप बाबा उमेश कुमार मिली चौहान गुलसमा चौधरी आदेश कुमार सुरेश प्रजापति दानवीर एडवोकेट मासूम भाई आदि लोग उपस्थित रहे।
जितेन्द्र चाहर, ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत खुशी का पल है कि जो मुझे सभी जाति धर्म की बेटियों का कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ प्रभु की इच्छा अनुसार आगे भी कार्यक्रम सभी के सहयोग से जारी रहेगा कामरान खान, ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सब एक हैं सभी धर्मों की बेटियों की शादियों के लिए हम सब लोग मिल कर सहयोग करेंगे ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके व समाज में एक मिसाल पेश हो।
मुकेश चौधरी डायरेक्टर, ने कहा बहुत ही हर्ष का दिन है कि मुझे इतने पुण्य के कार्य में सहयोग करने का मौका मिला कार्यक्रम सर्व समाज के सहयोग से आगे भी जारी रहेंगे।
रविन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट, ने कहा कि सभी वर्गों के गरीब परिवारों की मदद करने में बहुत ही सुकून आनंद महसूस कर रहा हूं सारी टीम के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतना सुन्दर कार्यक्रम का बीड़ा उठाया।
मिली चौहान ने कहा कि मुझे गर्व है अपने भाइयों पर जिन्होंने इतना सुन्दर सामाजिक कार्य करने की पहल की कार्यक्रम में सभी बेटियों को पूरे दान दहेज सहित विदा किया गया आगे और भव्य कार्यक्रम करने का संकल्प लिया।
सभी लोगों द्वारा दूल्हा व दुल्हन को आशीर्वाद दिया गया व अच्छा जीवन व्यतीत करने की प्रभु से कामना की।
