अधीक्षक द्वारा नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्र पर संचालित मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया
बुलंदशहर : आज दिनांक 11.05.2023 को आयुक्त मेरठ मंडल, मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. तथा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ श्री नचिकेता झा व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्र पर संचालित मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। आयुक्त मेरठ मंडल, मेरठ तथा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए संचालित मतदान के बारे में पीठासीन अधिकारियों से जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मतदान केंद्र पर तैनात आंगनवाड़ी महिला कर्मियों व महिला पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मुँह ढके हुए महिलाओं की चैकिंग कर उनका सत्यापन किया जाये।
