बुलंदशहर चोला : क्षेत्र के गांव खानपुर में सरकारी ट्यूबवेल से शमशान घाट तक ढाई सौ मीटर खड़ंजे का बुधवार को फीता काटकर शुभारंभ किया गया। 5.30 लाख रुपए की लागत से बने खड़ंजे निर्माण का लोकार्पण सांसद डॉ. महेश शर्मा , विधायक लक्ष्मीराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अंतुल तेवतिया, जिला पंचायत सदस्य देवी राम सिंह ने किया था। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य देवी राम सिंह ने गणमान्य लोगों के साथ मिलकर फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर गांव प्रधान सतपाल सिंह सोलंकी, ठेकेदार अजीत प्रधान, मास्टर मुकेश सोलंकी ,अरविंद कुमार पंचायत सहायक, मास्टर दुर्गपाल सिंह सोलंकी, नवीन सोलंकी, अनुज, बॉबी अभिषेक, ललित, पिलखन वाली, लक्ष्मण, हिमांशु, विवेक बंटी, मोनू, अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता जिला पंचायत बुलंदशहर मौजूद रहे।
