बुलंदशहर : आज 11 मई को होने वाले नगर निकाय के मतदान हेतु आज सम्बंधित निकायों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की जा रही है। इसी क्रम में डीएवी कॉलेज से बुलंदशहर, खुर्जा, गुलावठी एवं औरंगाबाद की पोलिंग पार्टी रवाना हो रही है। जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने पोलिंग रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस मौके पर पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान से सम्बंधित प्रपत्र एवं सामग्री प्राप्त करते हुए मिलान किया जा रहा था।
जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी से प्रपत्र के बारे में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि मतदान को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कहा कि प्रातः में पोलिंग एजेंट बनाने के साथ सभी आवश्यक प्रक्रिया को समय से पूर्ण करते हुए निर्धारित समय से मतदान शुरू कराये। महिला मतदाताओं की पहचान हेतु महिला कर्मचारी के द्वारा ही उसकी पहचान की जाए। कोई भी व्यक्ति फर्जी वोटिंग न कर सके इसके लिए मतदान हेतु आने वाले मतदाताओं की पहचान आईडी को भी स्कैन करते हुए जांच की जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी द्वारा आईडी के स्कैन का डेमो भी करके दिखाया।
उन्होंने कहा कि यदि कोई फर्जी वोटिंग करने का प्रयास करता है उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी कहा कि वह अपनी पोलिंग पार्टियों को समय से रवाना कराये। इसके साथ ही मतदान के दिवस केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मतदान को शांतिपूर्वक, सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए उपद्रवी/असामाजिक तत्वों को सख्त सन्देश देते हुए कहा कि वह प्रातः ही अपना वोट डालकर बाहर चले जाए। यदि उनके द्वारा मतदान में कोई व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर गजेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी खुर्जा राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी लवी त्रिपाठी, एएसपी अनुकृति शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
