बुलंदशहर : व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर तथा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बुलंदशहर के तत्वाधान में हुई अंसारी रोड के कमला पैलेस मार्केट की एक मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की प्रत्याशी दीप्ति मित्तल को समर्थन दिया गया, व्यापारी सुरक्षा फोरम की तरफ से समर्थन पत्र दुर्गेश गोयल सुयश देशभक्त ने दिया
तथा अखिल भारतीय वैश्य समाज सम्मेलन की समर्थन पत्र जिलाध्यक्ष अशोक मित्तल मेनका, पवन मित्तल, गिरीश कंसल महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ममता गुप्ता, सरला मित्तल, तथा मंजू कंसल ने दिया मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने कहा की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के जितने भी प्रत्याशी खड़े हैं
उनमें सबसे उपयुक्त एवं शिक्षित प्रत्याशी दीप्ति मित्तल ही हैं जिस तरह से उत्तर प्रदेश के अंदर योगी बाबा ने अपने बुलडोजर से तहलका मचा रखा है उसी प्रकार जीत के बाद दीप्ति मित्तल शहर के विकास में विकास की गंगा बहा देंगे, अनिल देशभक्त ने आगे कहा कि दीप्ति मित्तल की जीत पूरे उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड कायम करेगी दीप्ति मित्तल ने कहा
जिस तरह से व्यापारी समाज व अन्य सारे समाज मुझे समर्थन दे रहे हैं में जीतने के बाद आप लोगों के विश्वास को ठेस नहीं पहुंचने दूंगी हर व्यक्ति का काम करना तथा शहर को सुंदर बनाना मेरा मुख्य कार्य होगा
व्यापारी सुरक्षा फोरम के संरक्षक अशोक मित्तल मेनका जिला सचिव मोहम्मद आलम तथा जिला संगठन मंत्री अशरफ कुरैशी ने थैली भेंट की
सभा को संबोधित करने वालों में हिमांशु मित्तल, दिनेश कुमार धन्नू सुनील चीन रविंद्र गोयल सर्वेश कुमार गुप्ता ने मार्गदर्शन किया
खचाखच भरे कमला पैलेस मैं दीप्ति मित्तल और उनके पति हिमांशु मित्तल को फूल मालाओं से लादकर ऐतिहासिक स्वागत किया
