बुलंदशहर : आज अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस (प्रा0) परीक्षा-2023 की केंद्र व्यवस्थापक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि 14 मई 2023 को पीसीएस (प्रा0) परीक्षा-2023 जनपद में 16 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 6649 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित कराने और उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पुस्तिका परीक्षा केंद्रों पर खोलते समय वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए, और साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों की संपूर्ण तलाशी कराने के साथ भर्ती परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी क्राइम श्री राकेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री शिव कुमार ओझा व समस्त जोनल मजिस्ट्रेट सहित सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
