बुलंदशहर : आज सभ्य ,सरल ,पढ़ा-लिखा, समझदार, सभी के दुख-सुख में काम आने वाला और सबसे बड़ी बात जन समस्याओं को हल करने और कराने की क्षमता रखता हो| सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की क्षमता रखता हो वार्ड में सड़कों और नालों की साफ-सफाई ,बिजली पानी, राशन हो या फिर वृद्धा पेंशन बनवाने का विषय हो
वार्ड की जनता अपने वार्ड के सभासद से कम से कम यह सब कार्य तो चाहती ही है और यह सब विशेषताएं वार्ड के सभासद में होनी भी चाहिए
