औरंगाबाद बुलंदशहर : लोध बिरादरी के एकछत्र राज नेता एटा सांसद राजवीर सिंह राजू की जनसभा शनिवार को जहांगीराबाद रोड़ स्थित एक मैरिज होम में दोपहर तीन बजे होनी तय थी। निकाय चुनाव अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्री देवी के लिए वोट की अपील करने हेतु एटा सांसद का कार्यक्रम तय किया गया था। प्रस्तावित जनसभा के लिए प्रत्याशी समर्थकों ने खासी मेहनत की और काफी लोग अपने लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री, जन-जन के मसीहा ,राम मंदिर के प्राणेता स्वर्गीय बाबू जी कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू को सुनने उमड़े भी लेकिन आयोजकों के बार बार उद्घोषणा के बाबजूद राजवीर सिंह राजू सभा करने नहीं आए। ऐसा भी नहीं है
बाबूजी के सुपुत्र जिले के दौरे पर नहीं आये हों बल्कि उन्होंने डिबाई, अनूपशहर जहांगीराबाद आदि में जनसभाओं में अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की । फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि औरंगाबाद में उन्होंने आना गवारा नहीं किया। क्षेत्र भर में उनके दौरे को स्थगित होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कोई कहता है कि अपने चहेते को टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर ही बाबू जी के सुपुत्र ने यहां आने की जहमत नहीं उठाई।
कोई कहता है कि यहां से जहांगीराबाद की दूरी मात्र बीस किलोमीटर है ऐसे में तय शुदा कार्यक्रम में आना तो बनता ही था लेकिन शायद उनको नहीं आना था इसलिए इतने नजदीक आकर भी वो वापस लौट गए।
उनके नहीं आने में कारण कुछ भी रहा हो लेकिन उनके नहीं आने से संदेश अच्छा नहीं गया है। इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है। आगामी मतदान पर इसका क्या असर पड़ेगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल तो सीट पर खतरा मंडराता नजर आ ही रहा है।
