अपना शहर

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति पंचायत हुई संपन्न

बुलंदशहर : सदर तहसील के गांव सिखेड़ा मैं भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें दादरी के जारचा छील से निकल कर आ रही करो नदी जोकि पचौता के बराबर से निकलती हुई सिखेड़ा गांव के जंगल से गुजर रही है जिसमें गंदा पानी आता है किसानों को उस से गुजरते समय पुलिया ना होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है

जिसमें एक कुलाबा लगवाने की मांग करते हुए उसकी सफाई कराने की मांग की गई जिसमें सिंचाई विभाग जल्द से जल्द संज्ञा लेकर करे समस्या का समाधान समाधान ना होने पर मजबूर होकर करना पड़ेगा धरना प्रदर्शन जिसकी जिम्मेदारी होगी सिंचाई विभाग की जिसमें मौके पर टीटू उर्फ मार्शल, चौ खशवीर सिंह, दीपक चौधरी, चौधरी रामबीर सिंह दरोगा जी, चौ उमेश मास्टर जी, रामेश्वर फौजी, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार जी, यशवीर चौधरी, नीरज कुमार, धीरज सिंह, चौधरी वीरपाल सिंह, मोहित चौधरी, चौधरी विकास, प्रशांत कुमार, ओम सिंह,बंटी लोधी, पप्पू जादौन, रवि सोलंकी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *