बुलंदशहर : आज रोडवेज वर्कशॉप के सामने मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात पंजाबी कॉलोनी, खुर्जा टेंपो स्टैंड मार्केट एवं साठा रोड पर डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट की अपील की।
मुझे आपके द्वारा दिया जा रहा आशीर्वाद अमूल्य है। आपका आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे।
जनसंपर्क के दौरान साथ में पूर्व चेयरमैन श्री सुभाष शर्मा जी, श्री अजय शर्मा जी, श्री रमेश चंद अरोरा जी, श्री राहुल गोविल जी, आसमौहम्मद साहब, श्री आदेश मुद्गल जी, शहर अध्यक्ष श्री प्रशांत वाल्मीकि जी, श्री विनय शर्मा जी, श्री रजत गोविल जी, श्री दुष्यंत गुप्ता जी, श्री अंकुर गर्ग जी, मौ. सादिक, श्री अनुराग शर्मा जी, सभासद प्रत्याशी, श्री आशीष गोस्वामी जी तमाम कांग्रेसीजन मौजूद रहे।
