बुलंदशहर : में हज़रतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में आज वैदिक मित्रों के उच्चारण के साथ मां शारदे का जन्म दिवस व बसंत पंचमी का कार्यक्रम मनाया गया।
इसमें मुख्य यजमान विद्यालय के प्रबंधक मनोज नारायण बेरी रहे।प्रबंध समिति से उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर व रामकिशन यज्ञ में शामिल हुए विद्यालय की बहनों द्वारा मां शारदे का रूप धारण किया गया साथ ही समस्त विद्यालय में आए हुए अतिथियों व भैया बहनों ने शारदा स्वरूप बहनों की आरती उतारी।यज्ञ की संपूर्ण व्यवस्था विद्यालय के आचार्य सुबीन गुप्ता के द्वारा की गई सभी भैया बहनों ने मां शारदे के इस उत्सव पर यज्ञ में आहुति दी तथा अपने आने वाले भविष्य को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रबंधक मनोज बेरी ने बसंत पंचमी के ऊपर बोलते हुए बताया कि यह वह रितु है जिसमें मौसम सबसे सुंदर तथा प्रकृति अलग ही भाति से मुस्कुराती है वृक्षों पर पुष्प खिलने लगते हैं हर तरफ हरियाली खिलने लगते हैं ठंड धीरे-धीरे करके खत्म होती है। प्रकृति की छटा देखते ही ऐसा लगता है की हम भी इस प्रकृति के साथ जुड़कर प्रकृति के लिए ही अपने आप को समर्पित कर दें। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।