अपना शहर

भारत विकास परिषद गौरव का वार्षिक अधिष्ठापन समारोह संपन्नबीस मजदूरों को किया सम्मानित

औरंगाबाद बुलंदशहर : भारत विकास परिषद बुलंदशहर गौरव शाखा का वार्षिक अधिष्ठापन समारोह सोमवार को होटल शेल्टन में आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना एवं प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। 15नवीन शाखा सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तथा संस्था के मूलमंत्र सेवा समर्पण और सहयोग को समझाया गया।

प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाली टीम में अध्यक्ष राकेश मित्तल, सचिव विजय गोयल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयल, महिला संयोजिका रेनू गर्ग, आदि शामिल रहे।

गत वर्ष के सेवा कार्यों के लिए संगठन के पश्चिम प्रांत में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष राकेश मित्तल, सर्वश्रेष्ठ सचिव दिनेश गोयल एवं सर्वश्रेष्ठ महिला संयोजिका पूनम मांगलिक को पुरस्कृत किया गया।

प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने शाखा के सेवा कार्यों की सराहना करते अनुकरणीय करार दिया। तथा कहा कि इस शाखा द्वारा वंचित वर्ग के लिए सेवा कार्य किए गए जो कि आदर्श और शिक्षाप्रद है।

मजदूर दिवस पर बीस मजदूरों को लंच टिफिन भेंटकर सम्मानित किया गया । सभी अतिथियों को ब्रजेश गर्ग द्वारा उनकी जन्म दिन के अनुसार नोटों को सुंदर कलात्मक ढंग से फ्रेम कराकर भैंट किया गया। आगंतुक अतिथियों ने इस भैंट की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए अद्भुत अविस्मरणीय बताया।

कार्यक्रम का संचालन मनीष मांगलिक व मुकुल गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर एसके गोयल, विजय गर्ग मनवीर सिंह ब्रजेश गर्ग पंकज गर्ग संजय गर्ग गौरव गर्ग मनोज गुप्ता गौरव अग्रवाल सीमा गर्ग अनुगर्ग, मंजू कंसल सुनीता गोयल दिनेश गोयल ओमप्रकाश जालान डॉ राहुल नवीन शर्मा राजेन्द्र अग्रवाल नन्द किशोर नीता गोयल पूनम बंसल तथा विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष आदि मौजूद रहे। विजय गर्ग ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *