
जहाँगीराबाद। किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंडलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में कोतवाली परिसर में धरना दे दिया। किसानों ने विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं व समय पर खाद न मिलने की समस्या को धरने के दौरान प्रमुखता से उठाया। किसानों ने मौके पर दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर किसानों की समस्या के निस्तारण की मांग की।
विद्युत विभाग द्वारा जर्जर लाइन न बदले जाने, आबादी वाले क्षेत्रों में विद्युत लाइन के नीचे सुरक्षा जाल बिछाने, ट्यूबवेल के बिल गलत आने व विद्युत कर्मचारियों द्वारा किसानों का शोषण करने जैसी समस्याओं को फिर से प्रमुखता से उठाया। इस बार भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने धरना कोतवाली परिसर में ही दिया। साथ ही किसानों को समय पर खाद न मिलने के कारण फसल बुवाई के लिए खेत तैयार करने में होने वाली समस्या को भी उठाया। किसान नेता गुड्डू प्रधान ने कहा कि सरकारी मशीनरी की लापरवाही के चलते किसानों का शोषण हो रहा है। सरकार 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान करने का आश्वासन तो देती है किंतु समय पर किसानों को उनके गन्ने का भुगतान नहीं मिलता है। किसान की आय दोगुनी करने की केवल बात होती है किंतु धरातल पर किसान की स्थिति बिल्कुल विपरीत है। वहीं धरने की सूचना पर तहसीलदार अनूपशहर नीरज कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियंता कुमार सौरभ झा, उपखंड अधिकारी आदेश वशिष्ठ तथा कृषि रक्षा अधिकारी राहुल तेवतिया धरना स्थल पर पहुंच गए और किसानों की समस्याओं को सुना। भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की है। अधिकारियों ने जल्द ही किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।