कब्जे से चोरी किये गये 20 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद।

बुलंदशहर : दिनांक 29-11-2022 को सीमा सिंह पत्नी मनोज कुमार कुंवर निवासी आवास विकास प्रथम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ दिनांक 31-10-2022 को छठ पूजा में गयी थी जब वह वापस आयी तो देखा की घर के सेफ (लोकर) में रखे 30 लाख रुपये चोरी हो गये हैं इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1043/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत हैं।
उक्त घटना के क्रम में छानबीन/विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त प्रशान्त चौधरी को चोरी किये गये 20 लाख 50 हजार रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
प्रशान्त चौधरी पुत्र पुष्पेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी डीएम रोड के पीछे मौ0 कोठियात थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
बरामदगी–
20 लाख 50 हजार रुपये नकद (चोरी किये गये) गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह व्यापार करना चाहता था जिसके लिए उसके पास पैसे नही थे।
वह वर्ष-2017 से सीमा उपरोक्त के दोनो बच्चों को ट्यूशन पढाने उनके घर जाता था तथा उनके परिवार को विश्वास में लेकर परिवार की तरह अच्छे सम्बन्ध बना लिये थे।
सीमा ने कई बार उसके सामने सेफ(लोकर) में पैसे रखे व निकाले थे। इसी दौरान उसकी नियत खराब हो गयी तथा उसने धौखे से सेफ(लोकर) की डूप्लीकेट चाबी बनवाली थी।
जब सीमा उपरोक्त अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए गयी थी तो उसी दिन मौका देखकर अभियुक्त द्वारा डूप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर सेफ में रखे 30 लाख रुपये चुरा लिये थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय पुलिस टीम।