बुलंदशहर : बुधवार को शिकारपुर में कांग्रेस पार्टी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी योगेन्द्र उर्फ पप्पी शर्मा ने मौहल्ला पैठ चौराहा, पर ठेली वालों से मुलाकात कर मांगे वोट वहीं नगर के एक व्यापारी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पप्पी शर्मा, को अपने शोरूम पर बुलाकर पप्पी शर्मा के गले में अग्रसेन महाराज का पटका पहना कर स्वागत किया है साथ ही कहा है कि अबकी बार कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी पप्पी शर्मा को बहुत सोच समझ कर चुनावी मैदान में उतार कर बहुत बढ़िया किया है नगर में पप्पी शर्मा की ओर जनता का बढ़ रुझान इस मौके पर विजय जैनवाल शिव कुमार शर्मा जियाउर्रहमान रहमान निखिल उर्फ चीनू जैन प्रकाश चंद ठेकेदार छोटू शर्मा आकाश भारद्वाज अनिल शर्मा मोहसिन नौसाद खां कुलदीप कपिल शर्मा तरुण आदि लोग शामिल रहे।
