बुलंदशहर। खानपुर थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को गांव प्याना कलां में घर में घुसकर गाली गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट किए जाने के आरोप में थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
खानपुर थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने बताया कि गांव प्याना कलां बीरेंद्र सैनी पुत्र रामवीर सैनी ने दी शिकायत में बताया कि 22 अप्रैल की रात वह अपनी गाड़ी खड़ी करके अपने घर जा रहा था तभी गांव के मुकेश सैनी, प्रमोद सैनी, महेश सैनी पुत्र भिक्की सैनी पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगे।
पीड़ित विरोध करते हुए घर चला गया तभी लाठी-डंडे लेकर उसे घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित की दो बहन व उसका भाई पीड़ित की आवाज का सुनकर घर पहुंचे। तीनों ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट की। जिससे उनको गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।
