बुलंदशहर (गुल टाइम्स): आज विधानसभा के शहीद-ए-आजम काला आम मंडल के बूथ नंबर 219 वे 220 अंबा कॉलोनी पर भाजपा सदस्यता अभियान का कैंप लगाया
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक के पुत्र भाजपा नेता दिग्विजय सिरोही रहे उन्होंने नए सदस्यों को मिस कॉल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई
साथ ही केंद्र व प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी समय गुंडाराज था लोग अपने घर से निकलने के लिए डरते थे आज योगी सरकार में खत्म हो चुका है आधी रात को भी बहन बेटी सुरक्षित होकर घर से निकल सकती है हमें ऐसी ही सरकार को 2022 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीताकर फिर दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना कर उत्तर प्रदेश का विकास गति को और तेजी से बढ़ाना है
इस अवसर पर मंडल मंत्री हिमांशु तोमर, राहुल अरोरा विकास सिरोही, विक्की खेतपाल, निशांत वशिष्ठ सहित अनेक लोग मौजूद रहे