औरंगाबाद : निकाय चुनाव के लिए बुलंदशहर जिले में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। इसी श्रृंखला में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नगर पंचायत के अध्यक्ष पद व सभासद पद के प्रत्याशियों का नामांकन होना है। सोमवार को सभासद प्रत्याशी पत्रकार राजीव शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी ने अपने छेत्रवासियों और समर्थकों के साथ सदर तहसील में जाकर वार्ड नंबर 6 मोहल्ला अँधेरीयाबाग से निर्दलीय सभासद पद के उम्मीदवार का पर्चा दाखिल कर दिया है।
पत्रकार राजीव शर्मा ने कहा कि वार्ड की जनता ने अगर मुझे अपने प्यार से नवाजा तो मैं वार्ड की सभी समस्याओं तथा वार्ड की साफ-सफाई पानी आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से सुचारू करुगा राजीव शर्मा की छवि एक जुझारू तथा ईमानदार समाजसेवी के रूप में देखी जाती है इनके चेहरे पर मुस्कुराहट के अलावा मायूसी कभी देखने को नहीं मिलती इनके चेहरे पर हमेशा हंसने बोलने की रौनक मिलती है इसलिए जनता ने इनको अपने वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के लिए मैदान में उतारा है।
