सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने का लगाया आरोप, शीतल बिड़ला और काजल शर्मा के बाद तीसरी पत्नी अर्चना पंडित से भी बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित से मतभेद, सड़कों पर आया झगड़ा

सपा की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं अर्चना पंडित, नगर पालिका बुलंदशहर का चुनाव भी लड़ चुकी है गुड्डू पंडित की पत्नी

कुछ दिनों पहले गुड्डू पंडित की पहली पत्नी का बेटा अर्चना पंडित पर कर चुका है जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज हुई थी

बुलंदशहर : समाजवादी पार्टी के पूर्व बाहुबली विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उनकी तीसरी पत्नी और सपा की राष्ट्रीय महासचिव (महिला सभा) अर्चना पंडित ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। सपा नेत्री अर्चना पंडित का कहना है कि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित और उनके परिवार के द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उनके इशारे पर मेरे खिलाफ भद्दे भद्दे पोस्ट किए जा रहे हैं। मुझे ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए जान का खतरा भी जताया है।

अखिलेश-योगी से करेंगी शिकायत
सपा नेत्री का कहना है कि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पहली पत्नी के बेटे द्वारा कुछ दिनों पहले उन पर जानलेवा हमला किया गया था। इसकी एफआईआर भी मेरे द्वारा नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। तब पूर्व विधायक ने मुझ पर दबाव बनाकर समझौते का भी प्रयास किया था, लेकिन मेरे द्वारा कोई भी समझौता पत्र किसी को भी नहीं दिया गया है। सपा नेत्री अर्चना पंडित का कहना है कि वह पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगी। खुद को सुरक्षित रखने के लिए वह पुलिस व्यवस्था की मांग भी करेंगी।

सपा से लड़ चुकी है चुनाव
अर्चना पंडित समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव हैं। वह वर्ष 2023 में सपा के टिकट पर नगर पालिका बुलंदशहर से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी हैं। वह करीब 23 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं थी। इस समय वह अनूपशहर विधानसभा पर सक्रिय हैं और विधानसभा का टिकट भी मांग रही हैं। वहीं इस सीट पर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के भाई पूर्व विधायक मुकेश पंडित भी अपना दावा पेश कर रहे हैं। दोनों में विवाद की एक बड़ी वजह यह भी है।

तीसरी पत्नी हैं अर्चना पंडित
पूर्व बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित की यह तथाकथित तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले काजल शर्मा और शीतल बिड़ला भी उनकी तथाकथित पत्नी रह चुकी हैं। दोनों पत्नी से मतभेद के बाद अब उनका तीसरी पत्नी से भी विवाद सड़कों पर आ चुका है।

क्या कहती हैं अर्चना पंडित
सपा नेत्री अर्चना पंडित का कहना है कि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पहली पत्नी के बेटे ने उनपर जानलेवा हमला किया था। इसकी रिपोर्ट भी कोतवाली नगर में दर्ज है। समझौते के प्रयास कर मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है। मुझे पूर्व विधायक और इनके परिवार से खतरा है। मैं इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिलूंगी।

क्या कहते हैं गुड्डू पंडित
पूर्व बाहुबली विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का कहना है कि अर्चना मेरी पत्नी हैं। उनके खिलाफ जो भी सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। मैं इस बाबत आज ही जिला प्रशासन के अफसरों से मिलूंगा।

Spread the love