बुलंदशहर : आज बलीपुरा नहर पर अब आप भी लजीज भोजन का ले सकेंगे आनंद| हमारे शहर बुलंदशहर में बलीपुरा नहर पर भी खुल गया है भुक्कड़ चौपाल जिसकी सेवाएं रहती है 24 घंटे भुक्कड़ चौपाल के मालिक के.के.अग्रवाल ने बताया कि भुक्कड़ चौपाल पर अब आपके और आपके परिवार के लिये शुद्ध शाकाहारी भोजन हर समय तैयार मिलता है| रीजनेवल रेट अच्छी क्वालिटी का भोजन शुद्ध वातावरण मधुर व्यवहार यह सब है हमारे पास| केके अग्रवाल ने बताया कि भुक्कड़ चौपाल पर होम डिलीवरी की भी व्यवस्था है|
