- मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लकड़ी भरी गाड़ी की जब्त
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमूदपुर में दबंगों ने शनिवार की देर शाम ग्राम समाज की भूमि और सरकारी नाली के किनारे लगे बकांद व सीसम के दर्जनों बेशकीमती सरकारी पेड़ों पर कुल्हाड़ा चलवा दिया। यही नहीं टाटा मांगा कर काटी गई लकड़ी को भरवा कर चल दिए।
ग्राम पंचायत के वार्ड 15 के सभासद मुनेंद्र की सूचना पर औरंगाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी भरी गाड़ी को पकड़ लिया और थाने ले गई।
मनेंद्र ने रविवार को एस डी एम स्याना मधुमिता सिंह को भी घटना की जानकारी दी।
जिसपर उन्होंने लेखपाल से रिपोर्ट तलब की।
बताया जाता है कि लेखपाल विपिन कुमार यादव ने रविवार को गांव पहुंच कर मामले की तहकीकात की और आरोपी पक्ष को मौके पर पड़ी बाकी लकड़ी को यथा स्थिति बनाये रखने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि लकड़ी भरी गाड़ी थाने पर जमा करा दी गई है वन विभाग की तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
तहसीलदार स्याना सत्य पाल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही कराई जाएगी।
