बुलंदशहर (नितिन सिंह):आवास विकास कॉलोनी निवासी महिला डीएम रोड स्थित डॉक्टर के यहाँ ईलाज के लिए जा रही थीं।
महिला को पुलिस अधिकारी का डर दिखाकर दिया ठगी के वारदात को अंजाम।
महिला को लूट का डर दिखाकर उतरवाए सोने के जेवरात।
सोने के जेवरात का वजन कराने के बहाने जेवरात लेकर भागे ठग।
दिनदहाड़े हुई ठगी की वारदात से आम लोगों में हड़कंप।
पीड़िता महिला परिजनों के साथ पहुंची नगर कोतवाली शिकायत दर्ज कराने।
नगर कोतवाली क्षेत्र के डीएम कॉलोनी रोड की घटना।