बुलन्दशहर : आज दिनांक 22.04.2023 को ईद उल फितर व परशुराम जयंती के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा जनपद में भ्रमण किया गया तथा डयूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। नगर पालिका बुलंदशहर द्वारा अंसारी रोड पर बनाये गए कैम्प में उपस्थित रहकर ईद की नमाज अदा करके वापस आ रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।
