सरिया,रिंग और जैनरेटर का सामान चुरा ले गए अज्ञात बदमाश

औरंगाबाद : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखावटी में के डी पब्लिक स्कूल के निकट बुद्धसिंह महाविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। अज्ञात बदमाश भवन निर्माण परिसर से लगभग एक कुंटल लोहे का सरिया, लोहे के बने रिंग लगभग एक कुंटल चुरा ले गए।

कालेज प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने पुलिस को दी तहरीर में यह भी कहा है कि बदमाशों ने जैनरेटर रुम का ताला तोड कर वहां रखे जैनरेटर का सामान भी उडा लिया है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।